लखीसराय में बाइक सवार दंपति को सूमो ने मारी ठोकर, मौके पर दोनों ने दम तोड़ा

लखीसराय में बाइक सवार दंपति को सूमो ने मारी ठोकर, मौके पर दोनों ने दम तोड़ा


लखीसराय में सड़क हादसे में गुरुवार को दंपती की मौत हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ रोड की है। मृतकों में एक व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता थे, जबकि पत्नी जमुई जिले के सोनो में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। 


बताया जा रहा है कि गुरुवार को दंपती अपने गांव वलीपुर से शहर की ओर बाइक से जा रहे थे। पत्नी सुधा कुमारी को ट्रेन पकड़ना था, जबकि पति अधिवक्ता बलराम सिंह पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर कोर्ट जाने वाले थे।


 विद्यापीठ-पिपरिया रोड में रेहुआ के समीप पीछे से आ रही एक सूमो विक्टा ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों विक्टा में फंसकर काफी दूर तक खींचते चले गए। दोनों पति-पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल लाया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।