लॉकडाउन में घर-घर सिलेंडर पहुंचाने के लिए एजेंसियों ने झोंकी ताकत, 26 हजार सिलेंडरों की डिलीवरी हुई
डीएम की सख्ती के बाद गोरखपुर में रसोई गैस एजेंसियों ने कमर कस ली है। सोमवार को रिकार्ड 26 हजार रसोई गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी की गई।सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षकों ने गैस एजेंसियों पर अपनी निगरानी में होम डिलीवरी शुरू कराई। हॉकरों को मॉस्क व सेनेटाइजर के साथ गैस की डिलीवरी करने के लिए भेजा गया। जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक सोमवार को हर एजेंसी पर दो-तीन ट्रक आपूर्ति पहुंची।जिलापूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को 24, 240 सिलिंडरों की होम डिलीवरी हुई थी।