पलायन कर बड़ी संख्या में गोरखपुर पहुंचे हैं लोग, गांवों में 1956 जगहों पर किए गए क्वारंटीन
कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच दिल्ली-नोएडा सहित कई शहरों से बड़ी संख्या में गोरखपुर पहुंचे हैं। गोरखपुर की 1352 ग्राम पंचायतों में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में 1956 लोगों को क्वारंटीन किया गया। यह सिलसिला सोमवार की शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान कई गांव में पुलिस की मदद लेनी पड़ी तो एसडीएम और तहसीलदार तक पहुंचे। क्वारंटीन किए गए लोगो में महिलाएं भी हैं जिन्हें प्रशासन जांच पड़ताल के बाद उनके घरो में ही होम क्वारंटीन करने पर विचार कर रहा है।
रविवार की शाम 6 बजे तक करीब 702 लोग बाहर से गोरखपुर लौटे। समझा बुझा कर गांवों के प्राथमिक विद्यालयों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर लोगों को क्वारंटीन किया गया। सीडीओ हर्षिता माथुर ने कहा कि काफी संख्या में लोग भाग निकले थे। सोमवार की सुबह से ही ग्राम पंचायतों में अभियान चला कर लोगों को वापस लाया गया। सोमवार की शाम 6 बजे तक 1956 लोग ग्राम पंचायतों में पहुंचे जिनमें सर्वाधिक 254 लोग पाली ब्लाक, 202 सहजनवां, 177 बेलघाट, 134 कैंपियरगंज, 115 भरोहिया, 105 जंगल कौड़िया, 105 सरदरारनगर, 112 गगहा और 96 लोग भटहट आए। इन लोगों में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को मेडिकल जांच के साथ जरूरी दवाएं, भोजन और स्वच्छता किट वितरित की जा रही है।